UP News: सीएम योगी ने किया पांच सितारा होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट का उद्घाटन, बोले- दिख रहा विकास का नया दौर

[ad_1]

CM Yogi inaugurated five star hotel Courtyard by Marriott

गोरखपुर में सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब सुरक्षा का वातावरण बेहतर होता है तो विकास का नया दौर दिखाई पड़ता है। उसके साथ निवेश बढ़ता है और सुशासन जमीनी धरातल पर दिखाई देता है। इससे नौजवानों को भी घर के पास ही रोजगार मिलता है। आज गोरखपुर में फाइव स्टार होटल के साथ क्रूज सेवा का भी शुभारंभ हो रहा है। सरकार का संकल्प है कि यहां के नौजवानों को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को रामगढ़ताल के सामने बने पांच सितारा होटल ”कोर्टयार्ड बाय मैरियट” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस होटल के स्टाॅफ भी विभिन्न राज्यों से आए हैं। इससे पता चलता है कि अब गोरखपुर स्थानीय युवाओं के साथ-साथ देश के अन्य कुशल कार्य बल को रोजगार देने का माध्यम बन रहा है।

होटल के निर्माण की कार्यदायी संस्था को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्था ने पर्यटन विभाग की नीति का लाभ उठाते हुए इस फाइव स्टार होटल को जमीनी धरातल पर उतारने का काम किया है। आज से 10 वर्ष पहले गोरखपुर उजाड़ की अवस्था में था। उनके शासन में आने के बाद पर्यटन विभाग के जर्जर भवन में इस होटल के निर्माण की कार्यवाही शुरू हुई।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून के राज के कारण निवेश का बेहतरीन माहौल बन गया है। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान, विधायक राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, डॉ. विमलेश पासवान, महेन्द्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *