[ad_1]

हाथरस में चंदपा क्षेत्र के बघना मार्ग की बदहाल हालत
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में चंदपा क्षेत्र के बघना मार्ग की बदहाली से त्रस्त क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांव के ग्रामीणों ने 16 दिसंबर को लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया। सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर गुबार निकाला। चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान न हुआ तो वह अनशन करने के लिए मजबूर होंगे।
चंदपा से बघना जाने वाले संपर्क मार्ग से दो दर्जन से भी ज्यादा गांव जुड़े हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को मौखिक और लिखित रूप से कई बार सड़क की बदहाली को लेकर अवगत करा चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 10 वर्षो से अधिक समय से कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी समस्या का समाधान नहीं करा रहा है। ग्रामीण लगातार सड़क पर मौजूद गहरे गड्ढे व जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। पानी में अक्सर मोटरसाइकिल सवार गिर जाते हैं। ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधानों ने भी प्रदर्शन में सहयोग किया। देवेंद्र सिंह, अमित राणा, बहादुर सिंह प्रधान, मनोज सिसोदिया प्रधान परसारा, राज सिसोदिया प्रधान बघना, गोपाल सिंह जादौन, देवेंद्र, अर्जुन सिंह, सत्यप्रकाश, रवि, अवधेश, राजीव, संतोष आदि उपस्थित रहे।
दस वर्ष से भी अधिक समय से सड़क के हालात दयनीय हैं। रोजाना पढ़ने जाने वाले बच्चे और राहगीर चोटिल होते रहते हैं। जनप्रतिनिधि अपनी वीआईपी गाड़ियों से निकल जाते हैं लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं देते। अगर सड़क निर्माण नहीं किया जाता है तो आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्र के समस्त गांव के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करेंगे। जिसकी शुरूआत प्रदर्शन करके की गई है। -अजय सिंह कौशिक, क्षेत्रवासी
बहुत समय से सड़क के हालात खराब है बहुत बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है। चुनाव के समय आश्वासन दे दिया जाता है। लेकिन हालत वही रहती है। -राज सिसोदिया, ग्राम प्रधान बघना
[ad_2]
Source link