[ad_1]
इतना ही नहीं, 2024 में क्लासिक 350 के प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड अपनी तीसरी मोटरसाइकिल बॉबर 350 लॉन्च करेगी. इसमें व्हाइटवॉल टायर, एक लंबा हैंडलबार और एक अलग करने योग्य पिलियन सीट होगी. दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बॉबर 350 को साल 2024 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है. बाजार में यह जावा 42 बॉबर और जावा पेराक को टक्कर दे सकती है. इसमें 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर- और ऑयल-कूल्ड एसओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
[ad_2]
Source link