[ad_1]

स्कूल में हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद के काको प्रखंड क्षेत्र में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमुहा में ग्रामीणों ने हंगामा किया। जहां राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दमुहा को हाईस्कूल में उत्क्रमण करना था। विभाग द्वारा निर्देश भी जारी किए गए थे। बाद में ग्रामीणों को पता चला कि हाईस्कूल दमुहा में न बनकर एनवां में हाईस्कूल बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है कि पूरा मानक के अनुसार, यहां पर्याप्त जमीन एवं स्कूल का अपना भवन भी है। लेकिन बीइओ के उदासीनता के कारण विद्यालय को यहां से दो किलोमीटर दूर एनवां में बनाया जा रहा है। जो हम लोग होने नहीं देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि खाता प्लॉट दमुहा का दिखाकर विद्यालय को एनवां में बनाया जा रहा है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि टाइम से हम लोग स्कूल खोलने आए थे। लेकिन ग्रामीणों ने स्कूल खोलने नहीं दिया।
ग्रामीणों का आक्रोश को देखते हुए इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी है। फिलहाल ग्रामीण विद्यालय खोलने नहीं दिया है, जिससे बच्चों का पठन-पाठन बाधित है। इधर, विद्यालय में हंगामा की सूचना पाकर मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय को हाईस्कूल में उत्क्रमण करना था। लेकिन नहीं हुआ, जिसे लेकर ग्रामीणों के विद्यालय परिसर में धरना दे रखे हैं। विद्यालय का कार्य भी पूरी तरह से ठप कर दिए हैं।
[ad_2]
Source link