[ad_1]

अटल टनल के समीप उमड़े सैलानी।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों बिलासपुर और मंडी में सुबह-शाम धुंध पड़ने से ठंडक बढ़ गई है। मंगलवार को मंडी, बल्ह, सुंदरनगर और बिलासपुर में धुंध पड़ने से सुबह और शाम के समय वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। दिन के समय प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा।
ऊना में अधिकतम तापमान 28.0, बिलासपुर में 25.0, चंबा में 24.0, हमीरपुर में 23.7, कांगड़ा में 23.6, धर्मशाला में 23.2, मंडी में 23.0, सोलन में 22.2, शिमला में 17.3, कल्पा में 16.0, मनाली में 15.6 और केलांग में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.8, कुकुमसेरी में माइनस 4.1, मनाली में 1.6, भुंतर में 2.4, सुंदरनगर में 2.7, मंडी में 4.6, हमीरपुर-चंबा में 5.7, सोलन में 6.0, ऊना में 6.6 और धर्मशाला में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
लाहौल में उमड़े सैलानी
लाहौल-स्पीति प्रशासन की ओर से विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुरू की कयाकिंग युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर जरिया बन सकता है। चंद्रभागा की धारा में चल रही तीन दिवसीय कयाकिंग के दूसरे दिन मंगलवार को गिमनिर सिंह, विनोद, आशीष पांडे, लवेश कुमार और गोपाल नेगी ने सिस्सू हेलीपैड से तांदी संगम तक कयाकिंग का रोमांच कर सैलानियों को आकर्षित करने का संदेश दिया। साहसिक गतिविधियों में स्कीइंग, राफ्टिंग के बाद कयाकिंग भी यहां के विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देगा। ऐसे में सैलानी चंद्रभागा नदी में करीब 75 किलोमीटर के दायरे में कयाकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। अटल टनल बनने के बाद पिछले दो सालों में लाखों सैलानी लाहौल की हसीन वादियों के साथ स्कीइंग, राफ्टिंग तथा स्केटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। छह माह तक बर्फ से सफेद रहने वाली लाहौल में विंटर पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं। उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि जिले में विंटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं। इस को बढ़ावा देने के लिए पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सहयोग से कयाकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को अंतिम दिन एक्सपर्ट तांदी संगम से जोबरंग पुल तक कयाकिंग की।
[ad_2]
Source link