Himachal: मुकेश अग्निहोत्री बोले- दस वर्ष बाद अनुबंध में आएंगे जल रक्षक

[ad_1]

Mukesh Agnihotri said jal rakshak will come under contract after ten years

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिले जल रक्षक।
– फोटो : संवाद

विस्तार


जल रक्षक महासंघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिले। उन्होंने उनके समक्ष अपनी मांगें रखते हुए बताया कि उनके अनुबंध पर आने की अवधि को 12 वर्ष से कम किया जाए और उनके पदों का सृजन किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अनुबंध पर आने की अवधि को 12 से घटकर 10 वर्ष कर दिया जाएगा। जल रक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल, उपाध्यक्ष बबलू वर्मा, सुनील, टेकचंद डोलम चंद, हरि, मीना ठाकुर, पुष्पराज, बबलू, सनी, राजेश, विधि चंद और केवल चंद आदि ने कहा कि उनकी मांगें पूरे होने पर जल्द ही सरकार के पक्ष में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल के समस्त जल रक्षक भाग लेंगे।

योजना वही अच्छी, जिसमें बजट का प्रावधान हो : मुकेश

शिमला। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि योजना वही अच्छी होती है, जिसमें बजट का प्रावधान किया गया हो। बजट में सरकारें कई लच्छेदार योजनाएं शामिल करती हैं। वर्ष 2020-21 में जयराम सरकार ने पर्वत जल धारा योजना को शुरू किया। पांच करोड़ के बजट प्रावधान की इस योजना में दस स्कीमें डाल दी गईं। 2021-22 में पूर्व सरकार ने इस योजना के लिए कोई बजट नहीं दिया। जल शक्ति और वन विभाग ने इस योजना में काम कर दिया है। तीन विभागों पर्यटन, ग्रामीण विकास और बागवानी के पास बजट उपलब्ध नहीं है। विधायक जीतराम कटवाल के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि झंडूता में तो इस योजना में काफी काम हुआ है। सभी सरकारों को यह सोचना चाहिए कि बिना बजट के योजनाओं को शुरू न करें। 

एचआरटीसी को न किया जाए बदनाम : मुकेश

धर्मशाला। विधायक डॉ. जनकराज के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी प्रदेश में 3200 बसें चला रहा है। 1350 करोड़ रुपये के घाटे के बावजूद लोगों को बेहतर सेवाएं दी जा रही हैं। निगम अपने अस्तित्व के 50 साल पूरे करने जा रहा है। बसें खराब होती रहती हैं। नई बसें भी आती हैं। निगम को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार चंबा से डोडा के लिए इंटर स्टेट बस चलाने की औपचारिकताएं पूरी कर रही है। शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, इंदौरा, चंबा, चामुंडा और पठानकोट से भरमौर के लिए बसें चलाई जा रही हैं। 

चंद्रशेखर ने उठाया रेडक्राॅस में बदलाव नहीं होने का मामला

धर्मशाला। जिला मंडी से कांग्रेस के एकमात्र विधायक चंद्रशेखर ने रेडक्राॅस सोसायटी में सरकार का एक साल पूरा होने के बाद भी बदलाव नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकारें परंपराओं से चलती हैं। खेद है कि व्यवस्था परिवर्तन के बाद भी सोसायटी का ढांचा पुराने वाला ही चल रहा है। राज्य में मुख्यमंत्री की पत्नी सोसायटी का कार्यभार देखती हैं, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि जल्द ही सोसायटी में नोमिनेशन किया जाएगा। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *