Himachal News: 27 को दिल्ली जाएंगे सीएम, डिप्टी सीएम समेत सभी मंत्री, सुधीर शर्मा-राजेंद्र राणा को भी बुलाया

[ad_1]

cm sukhvinder singh sukhu and all cabinet ministers meeting in Delhi

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
– फोटो : अमर उजाला

कांग्रेस हाईकमान ने 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है। इस बैठक में कांग्रेस के दो विधायकों सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा को भी बुलाया गया है। कांग्रेस के यह दोनों विधायक मंत्री बनने की दौड़ में शामिल थे।

बीते एक साल के दौरान प्रदेश में दो बार मंत्रिमंडल विस्तार होने के बावजूद इनका नंबर नहीं लगा है। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को एकजुट करने और भविष्य की अन्य राजनीतिक संभावनाओं को तलाशने के लिए 27 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है।

शनिवार देर रात को मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री और धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा के घर जाकर उनसे मुलाकात भी की है। इस बैठक के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में होने वाली बैठक में पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल मौजूद रहेंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *