Crypto Fraud: क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में 16 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

[ad_1]

cryptocurrency fraud in himachal pradesh charge sheet filed against 16 accused

क्रिप्टोकरेंसी ठगी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी ने शिमला कोर्ट में दूसरी चार्जशीट पेश कर दी है। 16 आरोपियों के खिलाफ 2,900 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है। इससे पहले एसआईटी मुख्य आरोपी सुभाष, हेमराज और अभिषेक के खिलाफ चालान दायर कर चुकी है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चलेगा। ठगी मामले में आरोपी सुभाष, सॉफ्टवेयर तैयार करने वाला इंजीनियर पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है।

दोनों दुबई में हैं। एसआईटी कोर्ट से आरोपियों को भोगड़ा घोषित करने की पैरवी कर रही है। 2,500 करोड़ रुपये के घोटाले में अब तक 9 आरोपियों की करीब 19 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इनमें आरोपी सुभाष, हेमराज, अभिषेक और सुखदेव के अलावा अन्य पांच एजेंट शामिल हैं। अन्य एजेंटों की चल-अचल संपत्ति खंगाली जा रही है।

बता दें कि चारों आरोपियों ने हिमाचल के लोगों को ठगने का जाल बुना। निवेशकों को जोड़ने वाले एजेंटों को कमीशन दी जाती थी। एसआईटी की मानें तो ठगी का खेल वर्ष 2018 से चल रहा था। शुरुआत में आरोपियों ने कई लोगों को निवेश के 11 महीने के बाद डबल पैसे भी दिए। इसके बाद में जब लोगों को तीन साल बाद पैसे नहीं मिले तो पीड़ित पुलिस में शिकायतें करने लगे।

निवेशकों को जोड़ने पर दी जाती थी कमीशन 

निवेशकों को जोड़ने वाले एजेंटों को कमीशन दी जाती थी। एसआईटी की मानें तो ठगी का खेल वर्ष 2018 से चल रहा था। शुरुआत में आरोपियों ने कई लोगों को निवेश के 11 महीने के बाद डबल पैसे भी दिए। इसके बाद में जब लोगों को तीन साल बाद पैसे नहीं मिले तो पीड़ित पुलिस में शिकायतें करने लगे। 

अभी मामले में होंगी और गिरफ्तारियां

एसआईटी के मुताबिक मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी के डर से कई आरोपी भूमिगत हो गए हैं, जबकि कई एजेंटों ने गिरफ्तारी के डर से लोगों को पैसा लौटाना भी शुरू कर दिया है। मामले की जांच चल रही हैं। ठगी के इस मामले में और भी गिरफ्तारियां भी होनी है। आरोपियों ने हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा के लोगों को भी ठगा है। मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में इनकी संपत्तियां हैं। 

16 आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दायर कर दी है। जांच चल रही है और अभी कई आरोपी पकड़े जाने हैं। – अभिषेक दुल्लर, एसआईटी प्रमुख और डीआईजी उत्तरी रेंज 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *