[ad_1]

शिव रतन मौर्य। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
गोरखपुर जिले के निवासी व बहराइच जिले के कोतवाली देहात में तैनात सिपाही शिवरतन मौर्य (36) सोमवार रात पानी पीने के लिए उठने के दौरान अचानक जमीन पर गिर गए। हादसे में उनके सिर में गहरी चोट लग गई। अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प डॉक्टर ने शिवरतन को मृत घोषित कर दिया।
वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए शिवरतन गोरखपुर जिले के गीडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकला बाजार के रहने वाले थे। सिपाही की मौत की सूचना पर एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी नगर रामेन्द्र कुशवाहा, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया आदि ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
पिता रेलवे से रिटायर्ड, तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे शिवरतन : एकला गांव निवासी शिवरतन मौर्य के पिता हरिश्चंद्र मौर्य रेलवे से रिटायर्ड हैं। बड़ा भाई शिवाजी मौर्य और सबसे छोटा रामरतन मौर्य व्यापार करते हैं। भाइयों में शिवरतन मौर्य दूसरे नंबर के थे। भाई शिवाजी बताते हैं, उसे कभी हृदय संबंधी कोई बीमारी नहीं रही। अचानक हुई इस घटना से सब हैरान हैं, परिवार वाले सदमे में हैं। वह काफी होनहार थे।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर से अयोध्या-दिल्ली की राह आसान करेगी अमृत भारत व वंदे भारत, पीएम दिखा सकते हैं हरी झंडी
[ad_2]
Source link