Agra News: थाने से छोड़ दिया दुष्कर्म का आरोपी, प्रभारी निरीक्षक पर गिरी गाज; किया गया लाइन हाजिर

[ad_1]

accused of misdeed left police station blame fell on the inspector in charge done line spot

एत्माद्दौला थाना, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में दुष्कर्म के आरोपी को थाना एत्माद्दौला से छोड़ने के मामले में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया। वहीं बृहस्पतिवार को दिल्ली की युवती के यौन शोषण के मामले में थाना ट्रांस यमुना में केस दर्ज कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिला।

नई दिल्ली निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है। दिल्ली में अकेली रह रही थी। 8 साल पहले वो आगरा आई थी। अपने परिचित के घर रुकी थीं। एक रेस्तरां में सीता नगर निवासी योगेश तोमर से मुलाकात हुई। उसने बातचीत के बाद मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद कॉल और मैसेज करने लगा। एक दिन उसने टेढ़ी बगिया स्थित रिसाॅर्ट में बुलाया। शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर शादी का वादा कर आए दिन यौन शोषण करने लगा। कई बार दिल्ली भी आया, उनके घर में भी रुका। गर्भवती होने पर गर्भपात कराया। हाल ही में पता चला कि योगेश 22 जनवरी को दूसरी युवती से शादी कर रहा है। इस पर वो दो महीने पहले आगरा आई थी। योगेश ने जानलेवा हमला किया। वह किसी तरह बची। इसके बाद पुलिस से शिकायत की।

वसूली की शिकायत पर सिर्फ लाइन हाजिर

मामले में पहले दिल्ली के गोविंदपुरी थाना में जीरो अपराध संख्या पर केस दर्ज किया गया था। घटनास्थल आगरा होने की वजह से कमिश्नर के पास भेजा गया। कमिश्नर ने थाना एत्माद्दौला पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। युवती ने आरोप लगाया कि एत्माद्दौला पुलिस ने आरोपी को थाने से छोड़ दिया। आरोपी के पिता ने उसे धमकी दी कहा कि एक लाख में बेटा छुड़वा लिया, तुम्हें मार डालेंगे। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को लाइन हाजिर किया। वसूली का आरोप लगा लेकिन निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही आरोपी फरार भी हो गया। इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *