[ad_1]

विवाहिता से शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो पति को भेजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र से एक नवविवाहिता से शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़िता ने कमतौल थाना में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह गांव के मो. सद्दाम हुसैन के साथ कॉलेज जा रही थी। उसी दौरान उसने पानी में नशे का कुछ मिलाकर पिला दिया। उसके बाद आरोपी सद्दाम ने शहर के अललपट्टी स्थित एक गेस्ट हाउस में उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया। उस वीडियो का डर दिखाकर उसने कई बार उससे शारीरिक संबंध भी बनाए।
पीड़िता ने बताया कि इस बीच उसकी (पीड़िता) की शादी भी पिछले 25 नवंबर को मुस्लिम रीति रिवाज से हो गई। वह शादी के बाद ससुराल चली गई। फिर जब वह दुबारा 29 नवंबर को अपने मायके आई तो आरोपी सद्दाम ने फोन पर फिर से धमकी दी कि मेरे साथ संबंध बनाओ या फिर दस लाख रुपये मुझे भेजो, नहीं तो यह वीडियो तुम्हारे पति के वाट्सएप पर भेज देंगे। इस घटना के बाद हमारे परिवार वालों ने आरोपी सद्दाम के घर जाकर उसके परिजनों से बात करने की कोशिश की वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट की घटना के बाद आरोपी ने वह वीडियो लड़की के पति के वाट्सएप पर भेज भी दिया है।
प्राथमिकी के मुताबिक, वह (पीड़िता) बेहद गरीब परिवार से है। उसके पिता ने किसी तरह से मेरी शादी करवाई थी। अब आरोपी ने वीडियो उसके ससुराल वाले को भेजकर मेरी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। जबकि वह (आरोपी) खुद भी शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने कमतौल थाने में कुल दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में टेकटार गांव निवासी फरमुद अंसारी के बेटे सद्दाम हुसैन अंसारी, फरमूद अंसारी, अबु तालीम और नेक मोहम्मद सहित दस लोग नामजद किए गए हैं। वहीं, कमतौल थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के आवेदन पर दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link