[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Updated Sat, 30 Dec 2023 02:37 PM IST

गोदाम में रखे नकली नमक के पैकेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में नकली चाय की पत्ती के बाद नकली नमक की बड़ी खेप बरामद की गई है। थाना रामचंद्र मिशन पुलिस और टाटा नमक कंपनी की टीम ने मोहल्ला गढ़ी गाड़ीपुरा में स्थित गोदाम में छापा मारकर एक किलो के 1,34,000 पैकेट बरामद किए हैं। टाटा कंपनी जैसी हूबहू पैकिंग में इस नमक को टटवा नाम से बेचा जा रहा था। मामले में गोदाम मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शुक्रवार को टाटा नमक कंपनी के इन्वेस्टिगेटर इंद्र मोहन सिंह के साथ थाना आरसी मिशन के एसआई राजेश कुमार सिंह ने मोहल्ला गढ़ी गाड़ीपुरा में स्थित अजय कुमार अग्रवाल के गोदाम पर छापा मारा। यहां से नमक के एक लाख 34 हजार भरे पैकेट बरामद हुए। पैकेट की पैकिंग टाटा नमक जैसी ही थी। उसका नाम टाटा के स्थान पर टटवा लिखा था। बरामद नमक के सभी पैकेट को सीज कर दिया गया। कंपनी के इन्वेस्टिगेटर की ओर से गोदाम मालिक अजय अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
नमक की बिक्री पर पड़ा फर्क
टाटा नमक की सप्लाई कम होने के साथ ही सेल्समैन को दुकानों पर हूबहू नमक के पैकेट भी मिले थे। नकली ब्रांड की सूचना कोलकाता आफिस पहुंची तो जांच शुरू की गई। शुक्रवार को कंपनी के इन्वेस्टिगेटर इंद्र मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोदाम के बारे में जानकारी ली और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि यहां काफी समय से टाटा कंपनी जैसे पैकेट में नमक बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी।
[ad_2]
Source link