Bihar Police: सीएम नीतीश कुमार जिस ‘नारी’ को सशक्त कर रहे, देखिए थानाध्यक्ष उसपर कैसे बेतरह लाठी बरसा रहे

[ad_1]

Bihar News: Policeman beats a woman with a stick in Sitamarhi, video goes viral

महिला पर लाठी बरसाते थाना अध्यक्ष
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Police Hindi News: बिहार में एक तरफ जहां सरकार नारी सशक्तिकरण की बात करती है। वहीं, दूसरी तरफ उसकी पुलिस महिलाओं पर बर्बरता पूर्ण रवैया को अपनाते देखी जाती है। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र का है। जहां बीच सड़क पर स्थानीय थाना अध्यक्ष ने एक महिला को लाठी से पीट दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो के मुताबिक, सड़क पर भीड़ के बीच महिला कुछ बोल रही थी, तभी उक्त पुलिसकर्मी ने महिला पर तड़ातड़ लाठी बरसा दी। 

 

 

महिला को लाठी से पीटते दिखे थानाध्यक्ष

जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला को लाठी से पीटने का मामला तब सामने आया, जब उक्त घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर साझा (अपलोड) कर दिया। वीडियो के बारे में तहकीकात की गई तो पता चला कि उक्त मामला सुरसंड का है, जहां सुरसंड थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया। यह मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। दरअसल, दो दिन पहले दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत कराया। तभी उक्त महिला के द्वारा गाली-गलौज की गई, जिस पर स्थानीय थाना अध्यक्ष ने महिला पर जमकर लाठी बरसा दी। 

 

‘मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी’

इस संबंध में पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। लेकिन, उन्होंने घटना की वीडियो अभी तक नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वीडियो मंगा कर देखने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *