[ad_1]

                        मंदिर परिसर में पुलिस से कहासुनी करते लोग
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
बिहार के दरभंगा जिले के श्यामा माई मंदिर में आज सोमवार को नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़भाड़ रही। इस दौरान मंदिर परिसर में चोरों ने भी छह से ज्यादा महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन उड़ा दी। इसके बाद पीड़ित श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर और विश्वद्यालय थाना पर जमकर हंगामा किया।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि मंदिर में पीछे से नहीं मंदिर के पुजारी की तरफ चेन खींची गई है। वहीं, कई महिलाओं के पर्स को ब्लेड मारकर काट दिया गया है। पीड़ित श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने श्यामा माई न्यास समिति से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने को कहा तो टालमटोल करते हुए उन्हें कल आने को कहा गया, जिससे उन लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। इसी दौरान कई श्रद्धालु मंदिर में पूजा करा रहे पुजारी के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगे। सूचना के बावजूद मंदिर परिसर में स्थित थाना से पहले डायल 112 की पुलिस पहुंच गई, लेकिन थाने की पुलिस नहीं पहुंच सकी।
पीड़ित महिला श्रद्धालु स्थानीय हसनचक निवासी ललिता देवी ने कहा कि वह प्रत्येक नववर्ष के दिन यहां आती है। आज जब वह पूजा कर रही थी, इस दौरान उन्हें लगा कि कोई आगे से उनके गले की चेन खींच रहा है। जब तक वह देख पातीं तब तक चोरों ने उनके गले की चेन साफ कर दी।
वहीं, इस संबंध में श्यामा न्यास समिति के उपाध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा का बेतुका बयान आया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि लोगों को मंदिर में आने से पहले अपना सामान घर पर छोड़कर आना चाहिए। अगर मंदिर में पहन कर आए हैं तो उसकी सुरक्षा उन्हें स्वयं करनी चाहिए।
दल बल के साथ मंदिर परिसर में खुद थाना के SHO मदन प्रसाद पहुंचे। इसके बावजूद पीड़ित लोगों को इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मंदिर के अंदर लगे CCTV कैमरों के तार टूटे मिले हैं। ऐसे में कोई वीडियो क्लिप नहीं मिला। मंदिर के बाहर परिसर के कुछ CCTV चल रहे थे, उनसे चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया है, उन लोगों ने ही CCTV के तार को काट दिया। फिर घटना को अंजाम दिया, ताकि कोई सबूत न मिल पाए।
[ad_2]
Source link