Accident News: श्रीकृष्ण सेतु पर भीषण हादसे में दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर; नई बाइक से तीनों दोस्त निकले थे

[ad_1]

Two youths died in horrific accident on Shri Krishna Setu in Munger; 3 friends had set out on a new bike

सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुंगेर में सोमवार को बेगूसराय से मुंगेर की ओर आ रहे एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतकों में एक बेगूसराय जिले का तो दूसरा मुंगेर का निवासी है।

 

जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र निवासी ललित यादव के बेटे सोनू कुमार ने नई बाइक खरीदी थी। सोनू गांव के ही सुबोध कुमार के बेटे सन्नी कुमार और मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार बहादुरपुर सिमरण चौधरी टोला निवासी पप्पू यादव के बेटे रजनीश कुमार के साथ नए साल पर घूमने के लिए सोमवार की शाम लगभग पांच बजे बाइक से मुंगेर आ रहा था। जैसे ही श्रीकृष्ण सेतु के बीच में बाइक पहुंची तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गया।

इस हादसे में सन्नी कुमार और रजनीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में किसी राहगीर ने भर्ती कराया। प्राथमिक उचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सोनू को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल ले गई।

 

बताया जाता है कि तीनों युवक गहरे दोस्त थे और सभी पढ़ने-लिखने वाले थे। तीनों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। इधर, सूचना मिलते ही मल्लीपुर और बहादुरनगर सिमरण चौधरी टोला से मृतक और घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। वहां परिजनों की चीख-पुकार से पूरा सदर अस्पताल गमगीन हो गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *