Bihar News: आरा में दोस्तों से साथ ताप रहे युवक को गोली लगी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, दोस्त पर आरोप

[ad_1]

Youth dies after being shot in Ara family members accuse friend of murder

मृतक युवक संतोष कुमार और उसके परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के आरा में एक युवक की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

जानकारी के अनुसार भदवर गांव में रहने वाले दिनेश राय का 18 साल का बेटा संतोष कुमार गुरुवार रात को दोस्तों के साथ गांव में निकला था। बगीचे में आग तापने के दौरान उसे गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ  मौजूद दोस्तों ने घटना की जानकारी  परिजनों को दी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया  गया। गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार देकर उसे पटना रेफर कर दिया। लेकिन, संतोष ने रास्ते दम ही तोड़ दिया।  

मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने हत्या का शक घटना के समय उसके साथ मौजूद दोस्तों पर जाहिर किया है। हांलाकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और किस लिए की है। 

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *