[ad_1]

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करने के लिए सुक्खू सरकार सोमवार से गांवों में जाएगी। 8 जनवरी से 12 फरवरी तक सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम चलाएगी। इस बाबत सभी कैबिनेट मंत्रियों, मुख्य संसदीय सचिवों और कांग्रेस विधायकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस दौरान गांवों के क्लस्टर बनाकर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा। लोगों की समस्याओं को मौके पर निपटाने के प्रयास किए जाएंगे। इस योजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आठ और नौ जनवरी को जिला हमीरपुर में रहेंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नववर्ष के पहले ही दिन हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आठ जनवरी से पूरे राज्य में सरकार गांव के द्वार योजना शुरू करने को स्वीकृति दी है। इसके तहत 12 फरवरी तक गांवों के दौरे किए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इस योजना के तहत कांग्रेस के सभी विधायक अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में जाएंगे। लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचा जाएगा। बीते एक वर्ष के दौरान पूरी की गई तीन चुनावी गारंटियों की जानकारी को हर घर तक पहुुंचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। जिन क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक नहीं हैं, वहां पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को जनता के बीच जाकर जागरूक करने को कहा है।
[ad_2]
Source link