[ad_1]

अखरी में अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा
– फोटो : संवाद
विस्तार
मजदूर की मौत के बाद जागे वीडीए प्रशासन ने उपासना नगर काॅलोनी अखरी में कल्पनाथ सिंह के मकान के अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से काॅलोनी में हड़कंप मच गया। पांचवीं मंजिल तक बुलडोजर के न पहुंचने पर मजदूर बुलाए गए और अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान मलबा गिरने से बिजली का खंभा टूट गया। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वीडीए ने पूरा मकान आठ जनवरी तक तोड़ने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके साथ ही पास में बन रहे पांच तल के लक्ष्मण सिंह के मकान को भी अवैध निर्माण के चलते सील कर दिया है।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर हादसे वाले मकान पर पहुंचे संयुक्त सचिव परमानंद की अगुवाई में अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान मलबा बिजली के हाइटेंशन तार पर गिर पड़ा। इससे पास का बिजली खंभा टूट गया। इससे काफी देर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। आगे की कार्रवाई के लिए संयुक्त सचिव ने जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता आरके सिंह को जिम्मेदारी दी है।
ये है मामला
मकान की शटरिंग खोलने के दौरान हुए हादसे में चंदौली निवासी मजदूर रिंकू कोल की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि बगैर वीडीए से नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण कराया जा रहा था। अक्तूबर में वीडीए की ओर से इसके अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया था, लेकिन जोनल, अवर और क्षेत्र के अभियंताओं की लापरवाही के कारण के अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया।
[ad_2]
Source link