Interview: लोकसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा का धमाकेदार इंटरव्यू, मोदी गारंटी… यह हमारी सबसे बड़ी लाइन, जिसमें जन-जन को विश्वास

[ad_1]

Special interview of BJP President JP Nadda before Lok Sabha elections

जगत प्रकाश नड्डा।
– फोटो : Social Media

विस्तार


राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विजय के बाद लोकसभा चुनाव के लिए ताकत झोंक चुकी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कहना है कि यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। मोदी गारंटी भाजपा की सबसे बड़ी लाइन है। आपदा में मदद न करने के हिमाचल सरकार के आरोपों को जहां वह सबसे बड़ा झूठ बताते हैं वहीं हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर वह सकारात्मक हैं। आत्मविश्वास से लबरेज नड्डा कहते हैं कि पंजाब में भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है। देश में बन रहे चुनावी माहौल के बीच भाजपा के रुख व तैयारियों के साथ-साथ विभिन्न पहलुओं पर अमर उजाला से हुई उनकी विस्तृत विशेष बातचीत के  प्रमुख अंश…

 

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ा मुद्दा क्या मानती है?

उत्तर: हमारे लिए मुद्दा विकास है। हमने विगत साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के लिए क्या-क्या उपलब्धियां अर्जित की हैं, उस मुद्दे पर हम चुनाव में जा रहे हैं। हमारे लिए मुद्दा ये है कि देश के जन-जन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं? इसलिए आपने देखा होगा, विपक्ष जहां तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है, झूठे वादे का पिटारा खोल रहा है, वोट पाने के लिए यात्राएं निकाल रहा है, वहीं आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है। मोदी गारंटी – ये हमारी सबसे बड़ी लाइन है जिसमें जन-जन को विश्वास है जिसका नजारा आपने हालिया विधान सभा चुनाव में देखा है।

10 साल सत्ता में रहने पर एंटी इंकंबेंसी होती ही है लेकिन आप कहते हैं कि प्रो इंकंबेंसी है, कैसे?

उत्तर: जो सरकार जनता के लिए नहीं, केवल एक परिवार के लिए काम करती है, जो सरकार जनता को पराया समझती है और केवल अपने-अपनों के लिए काम करती है, वहां एंटी-इंकंबेंसी होती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हर नागरिक को अपना समझती है, इसलिए सबके लिए काम करती है। और, जब आप जनता के लिए काम करते हैं तो वहां एंटी- इंकंबेंसी हो ही नहीं सकती। वहां प्रो- इंकंबेंसी होती है।  

छत्तीसगढ़ का उदाहरण लीजिये। भाजपा की 15 साल तक वहां सरकार रही। जनता ने बस एक बार परिवर्तन के ख्याल से कांग्रेस को चुन लिया। एक ही कार्यकाल में जनता को पता चल गया और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंका। मध्य प्रदेश में हमारी 18 साल से सरकार है। बीच में एक-डेढ़ साल के लिए गलती से कांग्रेस की सरकार आई लेकिन उसी एक डेढ़ साल में जनता को पता चल गया कि कांग्रेस की सरकार कितनी खराब है। गुजरात में  27 सालों से भाजपा की सरकार है। इस बार तो वहां सारे रिकॉर्ड धाराशायी हो गए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर – हर जगह देख लीजिये, जहां भाजपा एक बार चुन कर आती है, वहां जनता बार-बार भाजपा को ही चुनती है। ये मुमकिन होता है नेतृत्व, नीति, नीयत और रिजल्ट से।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *