Bareilly News: युवक की आत्महत्या के मामले में दरोगा के खिलाफ दर्ज होगी रिपोर्ट, एसएसपी ने दिया आदेश

[ad_1]

FIR lodged against Inspector in the case of man suicide in Bareilly

रोहित का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में युवक की आत्महत्या के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। मृतक के पिता ने दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दरोगा उनके बेटे पर युवती को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर उससे 50 हजार रुपये मांग रहे थे। 

रविवार देर शाम करीब सात बजे माधोपुर ओवरब्रिज के पास गांव फिरोजपुर निवासी रोहित पाल (27) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के कटकर उसके दो टुकड़े हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

Honey Trap: बैंककर्मी को दिया चाय का ऑफर, कमरे में घुसते ही की शर्मनाक हरकत; दो महिलाओं समेत तीन को भेजा जेल

मृतक के पिता द्वारका प्रसाद ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाने के एक दरोगा उनके बेटे पर युवती को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जबकि युवती के परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी। आरोप लगाया कि दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने आत्महत्या कर ली। रोहित के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *