Bihar : 28 नवनियुक्त अधिकारियों से मिले मंत्री संजय झा, कहा- आधी आबादी के जीवन में आया क्रांतिकारी परिवर्तन

[ad_1]

Bihar News: Minister Sanjay Jha met 28 newly appointed district public relations officers; CM Nitish Kumar

नवनियुक्त 28 जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ मंत्री संजय झा और आईपीआरडी के निदेशक अमित कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने नवनियुक्त 28 सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। सोमवार को सूचना भवन, पटना में आयोजित विशेष कार्यक्रम में  नवनियुक्त अधिकारियों के साथ संवाद किया था। इस दौरान मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश सरकार के ऐसे कामों की सूची बनाई जाये, जिनसे लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है, तो उसमें महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये गये कामों को सबसे ऊपर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा छात्राओं के लिए शुरू की गई प्रोत्साहन योजनाओं और पंचायती राज संस्थाओं एवं सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण ने आधी आबादी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया है, जिससे उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। महिलाएं अब घरों से बाहर निकल रही हैं, अधिकारी बन कर सरकार के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, पुलिसकर्मी के रूप में समाज की सुरक्षा कर रही हैं, शिक्षक के रूप में नई पीढ़ी का भविष्य गढ़ रही हैं, और मुखिया-सरपंच बन कर अपने गांव-समाज का नेतृत्व कर रही हैं। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अमित कुमार सहित विभाग के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

जल-जीवन-हरियाली’ अभियान की संयुक्त राष्ट्र तक में तारीफ हो चुकी है

मंत्री संजय झा ने कहा कि दो-तीन दशक पहले लोग सूचनाओं के लिए अखबारों पर निर्भर थे, लेकिन डिजिटल क्रांति के मौजूदा दौर में मीडिया का दायरा काफी विस्तृत हो गया है। आज गांव में रहने वाले लोग भी स्मार्टफोन के जरिये देश-दुनिया की खबरों की जानकारी तुरंत प्राप्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया माध्यमों के साथ-साथ अखबारों के डिजिटल संस्करण की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे समय में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकना और उससे संबंधित सही तथ्यों को लोगों तक प्रभावी तरीके से तुरंत पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है।  बिहार की आनेवाली पीढ़ियों को जलवायु परिवर्तन के संकट से बचाने और हरा-भरा एवं बेहतर बिहार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2019 में गांधी जयंती के दिन शुरू दूरगामी ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान की संयुक्त राष्ट्र तक में तारीफ हो चुकी है और उसे देश-दुनिया के लिए नजीर बताया गया है। नवंबर 2019 में बिहार दौरे पर आये बिल गेट्स ने भी दिल्ली लौटने पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के विजन और जल-जीवन-हरियाली अभियान की मुक्तकंठ से तारीफ की थी।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *