[ad_1]

मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कस्बा अछनेरा में सुबह-सुबह पैर फिसलने से दो सहेली नहर में गिर गईं। नहर में डूबने के दौरान दोनों ने शोर मचाया। ये देख मौके पर ग्रामीण आ गए। नहर में छलांग लगाकर ग्रामीणों द्वारा एक बालिका को बचा लिया, वहीं दूसरी पानी के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। गोताखोर दूसरी बालिका की नदी में तलाश कर रहे हैं।
अछनेरा के गांव गोबरा से गुजरने वाली नहर में ये हादसा हुआ। बताया गया है कि मंगलवार सुबह पवन की आठ वर्षीय बेटी परी अपनी सहेली अवनी (7) पुत्री कलुआ के साथ खेतों की ओर गई थी। वहां से लौटते समय दोनों बच्चियां नहर के किनारे पैदल चलकर आ रही थीं। बताया गया है कि इस दौरान दोनों का पैर फिसला और वे नदी में गिर गईं। नदी में गिरते ही दोनों बच्चियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बच्चियों की चीख पुकार सुन ग्रामीणों ने मौके की ओर दौड़ लगा दी। तत्काल ही नहर में छलांग लगाते हुए अवनी को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन परी पानी के तेज बहाव में बह गई। ग्रामीणों ने घटना की जानाकारी पुलिस को देने के साथ ही बालिका की तलाश को जारी रखा। सूचना मिलते ही दोनों बच्चियों के परिवारीजन मौके पर पहुंच गई। परी के न मिलने से परिवार के सदस्यों में चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए नहर में गोताखोर उतार दिए। गोताखोरों द्वारा बच्ची की तलाश की जा रही है। अभी तक उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि बच्ची की तलाश के लिए नहर का पानी भी रुकवा दिया गया है।
[ad_2]
Source link