Haryana News: हिमाचल को पंचकूला में जमीन देगा हरियाणा, कुसाऊ डैम की दिक्कतों को दूर करेगी तकनीकी कमेटी

[ad_1]

Haryana government will give land in Panchkula to Himachal Pradesh

मनोहर लाल और सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल)

विस्तार


किसाऊ डैम को लेकर आ रहीं दिक्कतों को दूर करने के लिए हिमाचल और हरियाणा प्रदेश के अधिकारियों की अलग-अलग तकनीकी कमेटी बनेगी। यह कमेटी तमाम दिक्कतों को दूर कर रिपोर्ट देगी। बाद में इसी रिपोर्ट के आधार पर लटके प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा पंचकूला में हिमाचल को जमीन देने पर राजी हो गया है। इसके लिए हिमाचल को तीन विकल्प दिए गए हैं। जल्द ही हिमाचल के अधिकारी जमीन का मुआयना करेंगे।

यह फैसले बुधवार को यहां हरियाणा के मुख्य संजीव कौशल और हिमाचल के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना के बीच हुई बैठक में लिया गया। हरियाणा निवास में हुई बैठक में पानी और बिजली के मुद्दों पर भी मंथन किया गया। बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने कहा बैठक काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। दोनों राज्यों ने अपने अपने तर्क रखे हैं। गौर हो कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच भी दो बैठकें हो चुकी हैं। पानी को लेकर भी दोनों प्रदेशों में विवाद चल रहा है। बाद में हरियाणा की तरफ से केंद्र को पत्र लिखा गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *