[ad_1]

बेगूसराय में हिट एंड रन कानून का विरोध
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून लाने के खिलाफ बेगूसराय में वाहन चालकों ने गुरुवार सुबह से ही नेशनल हाइवे-31 को जाम कर दिया। केंद्र सरकार के खिलाफ चालकों के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं, एनएच-31 को जाम रहने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, बस चालकों के द्वारा हड़ताल के बाद बेगूसराय बस स्टैंड से एक भी वाहन नहीं निकला।
वहीं, ट्रक चालकों ने गाड़ी लगाकर आगमन पूरी तरह से ठप कर दिया। ट्रक चालक, बस चालक और ई-रिक्शा चालकों ने जूते का माला पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रक चालकों ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा यह कानून लाया गया है। यह कानून पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने नया हिट एंड रन कानून लाकर हम गरीब लोगों के जीवन पर बड़ा प्रहार किया है।
उन्होंने बताया है कि सात साल की सजा और 10 लाख की जुर्माना कहां से लाकर देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हम गरीब लोग घर से दूर रहकर किसी तरह गाड़ी चलाकर पूरे परिवार को पोषण करते हैं। लेकिन जिस तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून लाया गया, यह कानून काला कानून है। इसलिए केंद्र सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि इस कानून को जल्द वापस ले। अगर वापस नहीं लिया जाएगा तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
जहानाबाद में चक्का जाम
केंद्र सरकार के द्वारा चालकों पर लाए गए नए कानून के खिलाफ ट्रक चालक जहानाबाद के सड़क पर उतरकर चक्का जाम किए। इस चक्का जाम में सड़क के दोनों ओर जाम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में कई वाहन फंसे रहे। चक्का जाम के दौरान जहां स्कूली बस एवं पर्यटक के बाहन फंसे रहे।वहीं, कई मरीज के एंबुलेंस को भी सड़क पार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। सड़क जाम से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। सड़क पर उतरे चालकों का कहना था कि सरकार के द्वारा जो कानून चालक के खिलाफ लाए गए हैं, उसे वापस लिया जाए।
सड़क जाम कर रहे चालकों ने साफ तौर पर कहा कि हम लोग अब स्टेयरिंग छोड़कर घर जाने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार ने जो कानून लाया है, उसे अबिलंब वापस लिया जाए। नहीं तो आने वाले दिनों में चालक और भी आंदोलन को तेज करेंगे। सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस प्रशासन के लोग काफी समझाने बुझाने में लगे हुए थे। बावजूद इसके चालक समझने को तैयार नहीं थे।
चालकों का कहना था कि हम लोगों की सिर्फ एक मांग है, जो यह कानून लाया गया है उसे वापस लिया जाए। इस कानून से लाखों चालकों के रोजी-रोटी छीन जाएंगे और उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी। सड़क जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटना-गया उच्च पथ पर जिला मुख्यालय के काको मोड पर चालकों के द्वारा किया गए जाम में छोटे-बड़े कई वाहन फंसे रहे।
हिट एंड रन कानून को लेकर मुजफ्फरपुर में विरोध प्रदर्शन
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हिट एंड रन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ठिकहां पटेल चौक के पास राज्य हाइवे-86 पर ट्रक ड्राइवरों और ऑटो ड्राइवरों ने नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया।
ट्रक चालकों ने अपनी-अपनी ट्रकों को स्टेट हाइवे पर खड़ी करके लेन को जाम कर दिया। ट्रक चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो कानून लाया है, ट्रक चालकों के हित में कहीं से ठीक नहीं है। अब पहले से जो कानून चल रहा था, वही कानून रहने दिया जाए और इसे तुरंत वापस किया जाए। विरोध कर रहे ट्रक चालक मो लाडले ने कहा, यह कानून देश के चालकों के लिए काला कानून है। इसके लिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इसको खत्म किया जाए। तभी आंदोलन को समाप्त किया जाएगा, अन्यथा अब आगे और भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन को लेकर स्थानीय ट्रक चालक बिरजू कुमार यादव ने बताया कि सरकार पहले के कानून को अब फिर से लागू करे। तभी हम सब फिर से वापस लौटेंगे। यह सरकार द्वारा ट्रक चालकों के खिलाफ में एक तरह का काला कानून है और हम इसका विरोध करते रहेंगे।
[ad_2]
Source link