[ad_1]

स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते डीएम इंद्र विक्रम सिंह
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महान सनातन धर्म एवं समावेशी हिंदू संस्कृति की आभा को आधुनिक विश्व में फैलाने वाले महान संत थे। वे युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। डीएम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। यहां एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर समेत विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link