Azam Khan News: आजम से खाली कराए गए आरपीएस के भवन में शिफ्ट होगा खुर्शीद कॉलेज, शिक्षा विभाग ने लगाया बोर्ड

[ad_1]

Khurshid College will be shifted to building RPS Azam khan, Education Department put up board

राजकीय खुर्शीद इंटर कॉलेज का लगा बोर्ड
– फोटो : संवाद

विस्तार


सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) गर्ल्स विंग से खाली कराए गए भवन में अब राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर काॅलेज शिफ्ट होगा। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है।

 

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शासन से शिकायत की थी कि आजम खां के जौहर ट्रस्ट को आवंटित पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित हो रहा है। शिकायत में यह कहा गया था कि ट्रस्ट को जिन शर्तों पर यह भवन आवंटित किया गया था, उनका पालन नहीं हो रहा है।

जांच में शिकायत सही पाई गई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने जौहर ट्रस्ट को आवंटित शिक्षा विभाग की जमीन की लीज को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद आरपीएस गर्ल्स विंग के भवन को नौ नवंबर 2023 को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने खाली करा लिया था।

अब इस भवन में किला परिसर स्थित राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर काॅलेज शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन के 46 कक्षों में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर काॅलेज स्थानांतरित कर दिया जाए। यह कवायद पूरी होने के बाद शासन को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन को लीज पर जौहर ट्रस्ट को आवंटित किया गया था। जिसमें आरपीएस गर्ल्स विंग का संचालन हो रहा था। लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर लीज निरस्त कर भवन आरपीएस से खाली करा लिया गया था। अब इसमें राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर काॅलेज शिफ्ट किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। -मुन्ने अली, जिला विद्यालय निरीक्षक

सपा नेता आजम खां ने व्यक्तिगत हितों के लिए रामपुर की तमाम सरकारी इमारतों को अपनी संस्था के नाम से आवंटित करा लिया था। उसमें भी आवंटन की शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद सरकार ने लीज निरस्त करते हुए राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर काॅलेज को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। आने वाले समय में राजकीय आईटीआई काॅलेज को भी जौहर शोध संस्थान के भवन में स्थानांतरित कराया जाएगा। -आकाश सक्सेना, शहर विधायक

 

जौहर शोध संस्थान के भवन में शिफ्ट होगी आईटीआई : विधायक

विधायक आकाश सक्सेना का कहना है कि किला में स्थित आईटीआई के भवन को जौहर शोध संस्थान के भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इस भवन में रामपुर पब्लिक स्कूल (बॉयज विंग) संचालित थी। इसकी भी लीज निरस्त कर दी गई थी।

जिसके बाद पिछले साल इस भवन को भी खाली करा लिया गया था। फिलहाल यह भवन खाली है। जल्द ही राजकीय आईटीआई काॅलेज को भी जौहर शोध संस्थान के भवन में स्थानांतरित कराने के लिए शासन से बात की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *