[ad_1]

यूपी पुलिस का वाहन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रेम प्रसंग के चार साल बाद भी प्रेमी ने शादी नहीं की तो युवती ने ट्रेन से काट कर जान दे दी। घटना के पांच दिन बाद मामले में प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। यह घटना अमरोहा देहात थानाक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर हुई। क्षेत्र के गांव में किसान का परिवार रहता है।
उसकी 24 साल की बेटी का चार साल से क्षेत्र के ही गांव रामहट के रहने वाले तुषार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। तुषार के परिवार वाले शादी करने को तैयार नहीं थे। 27 अगस्त 2023 को लिखित में समझौता हुआ कि वह जनवरी 2024 में गोद भराई की रस्म पूरी कर लेंगे। आठ जनवरी को युवती अपने घर से प्रेमी तुषार के पास जाने की बात कहकर निकली थी।
वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तुषार से फोन करके पूछा तो उसने युवती को बुलाने की बात से इनकार कर दिया। उसने यह भी बताया कि युवती उसके पास नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कहीं पता नहीं चला। परिजन अभी पुलिस में शिकायत दर्ज करने जा रहे थे। तभी जानकारी मिली कि किसी युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। यहां मृतक युवती की पहचान किसान की बेटी के रूप में हुई। पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में मृतक युवती के पिता ने शिकायती पत्र देकर बेटी के प्रेमी तुषार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
आरोप है कि समझौते में तय होने के बाद भी तुषार और उसके परिवार वालों ने गोद भराई की तारीख तय नहीं की और न शादी करने को तैयार हुए। जिस कारण मजबूर होकर युवती ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। तुषार और युवती के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में मृतक युवती के पिता की शिकायत पर तुषार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link