[ad_1]

अयोध्या के लिए पदयात्रा पर निकले सगे भाई राकेश यादव और सोहेल राज यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेपाल से पैदल यात्रा कर दो सगे भाई प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने उत्तर प्रदेश के अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर में पहुंचेंगे। इन दोनों भाइयों का लोग जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं। दोनों भाई प्रतिदिन 30 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं जो 21 जनवरी को अयोध्या में पहुंच जाएंगे और 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।
दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इसको लेकर पूरा भारत इस समय राम मय हो चुका है। पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ नेपाल के लोग भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल के बीरगंज स्थित इरवा से सोहेल राज यादव अपने छोटे भाई राकेश यादव के साथ पैदल ही अयोध्या यात्रा पर निकल गए हैं। शुक्रवार को ये दोनों भाई बगहा एक प्रखंड के पतिलार पहुंचे, जहां लोगों ने इनका भव्य स्वागत किया।
दोनों भाइयों ने बताया कि 30 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा करते हैं। 10 जनवरी को दोनों भाइयों ने यात्रा की शुरुआत की थी और 21 तारीख को अयोध्या पहुंच जाएंगे। अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। अपनी यात्रा में दोनों भाई भक्ति-भाव में डूबे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यात्रा में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। लोग भक्ति में डूबकर उनके लिए रास्ते में भोजन और रहने का प्रबंध कर रहे हैं। उनकी पूरी श्रद्धा भगवान राम में है और वे अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं। इसी का संकल्प लेकर उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की है। भगवान ने चाहा तो 21 जनवरी तक निश्चित ही पैदल यात्रा करके अयोध्या पहुंच जाएंगे।
[ad_2]
Source link