Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, दही-चूड़ा लेकर ससुराल से लौट रहा था, ट्रक की चपेट में आया

[ad_1]

Patna News: Young man died in a horrific road accident, returning from his in-laws' house with curd-chuda

सड़क हादसे में मौत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पटना के फतुहा में शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक मकर संक्रांति को लेकर अपने ससुराल से चूड़ा, दही पहुंचाकर वापस पटना अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले लोगों के बीच कोहराम मच गया। मृतक की पहचान दीपक कुमार 28 वर्ष के रूप में हुई है जो नालंदा जिले का निवासी था।

कोहरे के कारण बाइक ट्रक से टकराई

बताया जा रहा है कि दीपक कुमार मकर संक्रांति को लेकर अपने ससुराल में चूड़ा दही पहुंचने गया था। शनिवार की देर रात दीपक अपनी मोटरसाइकिल से वापस पटना अपने घर लौट रहा था। ठंड और कोहरे के कारण उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में जाकर टकरा गई। बताया जा रहा कि इस हादसे में दीपक कुमार की मौत घटनास्थल पड़ी हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फतुहा थाने को दी। सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है और आगे की छानबीन शुरू कर दिया है।

दुकान में मिठाई बनाने का काम करता था

आसपास के लोगों ने बताया कि दीपक कुमार पुनपुन के एक दुकान में मिठाई बनाने का काम किया करता था। बताया जा रहा है कि दीपक कुमार के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस हादसे के बाद दीपक के परिजनों पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूट की परिवार वाले लोगों का हाल पूरी तरह रो-रोकर बेहाल होता जा रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा थाना प्रभारी जय शंकर कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *