[ad_1]

घटनास्थल पर खड़े राहगीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में शनिवार रात नौ बजे तकिया मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का ऊपरी हिस्सा आधा गायब हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान बंडा थाना क्षेत्र के पूरनपुर मार्ग निवासी मयंक तिवारी और पटना गांव निवासी बबलू के रूप में हुई है। महिला का नाम पता नहीं चल सका है।
यूपी 14 नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार शनिवार रात नौ बजे पुवायां से बंडा की ओर जा रही थी। गांव धर्मंगदपुर के पास कार और किसी अन्य वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार दो युवक और एक महिला कार में फंस गए। हादसे के कुछ देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
हादसे के बाद लगा जाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बमुश्किल बाहर निकाला और सीएचसी भिजवाया। सीएचसी पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद पुवायां-बंडा हाईवे पर जाम लग गया। दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
[ad_2]
Source link