[ad_1]

मृतक की सौतेली सास को जेल ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड फौजी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मृतक की सौतेली सास सुनीता देवी और विश्वनाथपुर निवासी गुड्डू यादव को जेल भेज दिया गया है। इन दोनों से पुलिस लगातार दो दिनों से पूछताछ कर रही थी। हालांकि मृतक की बेटी सीता और दामाद हनुमान का भी मुख्य आरोपियों में नाम शामिल है। वहीं, सौतेली सास द्वारा जमीन विवाद व हत्याकांड सहित कई अहम जानकारी पुलिस को दिए जाने की चर्चा है। हालांकि पुलिस इसे गुप्त रखकर छापेमारी कर रही है। फिलहाल मामले को उजागर नहीं किया गया है।
इस मामले को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि घटना में शामिल शूटर व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
घर से बुलाकर मारी गई थी गोली
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक हनुमान यादव और उनके ससुर से 18 सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सात दिसंबर 2015 को चकमहिला निवासी रिटायर्ड फौजी राम विवेक प्रसाद यादव को फोन कर घर से बाहर बुलाकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इसमें मृतक की दूसरी पत्नी सुनीता के बयान पर दामाद हनुमान यादव, बेटी सीता यादव को मुख्य आरोपी बनाते हुए नामजद आरोपी बनाया गया था।
जमीन बेचने को लेकर हुई हत्या
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड फौजी राम विवेक यादव की काफी जमीन उनकी दूसरी पत्नी द्वारा बेच दी गई थी। वहीं, बची हुई जमीन जेल से बाहर आए रिटायर्ड फौजी के बेटी और दामाद बेचने की फिराक में थे। इसको लेकर उसकी हत्या करवा दी गई।
पुलिस के अनुसार, घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस रिटायर्ड फौजी की बिकी हुई जमीन और बची हुई जमीन को लेकर हुए विवादों को भी खंगाल रही है। ताकि मामले में शामिल एक भी दोषी पुलिस कार्रवाई से बच न पाए। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
[ad_2]
Source link