Bihar: अस्पताल में भर्ती कराई गई गर्भवती महिला की मौत; डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने जाम की सड़क

[ad_1]

Jehanabad: Pregnant woman admitted to hospital dies; Doctors accused of negligence family members blocked road

गुस्साए परिजनों ने मुख्य मार्ग जाम कर किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जहानाबाद के एक नर्सिंग होम में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके बाद उन लोगों ने पटना गया मुख्य सड़क मार्ग (एनएच-83) पर शव रख कर जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। परिजनों का हंगामा देख क्लिनिक के डॉक्टर समेत सभी कर्मी मौके से फरार हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, रंजन कुमार अरवल जिले के किंजर थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी शिल्पी देवी को प्रसव के लिए शनिवार की सुबह शहर के उंटा मोड़ के पास संचालित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आरोप है कि यहां डॉक्टर और नर्सिंग होम के स्टाफ की अनदेखी के कारण मरीज की स्थिति खराब हो गई। नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने एंबुलेंस बुलाकर मरीज को आनन-फानन में पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।

इसके बाद मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर एनएच-83 को घंटों तक जाम कर दिया। इससे आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। परिजनों ने कहा कि आज सुबह मरीज को भर्ती कराया था। लेकिन डॉक्टर और स्टाफ की अनदेखी की वजह से मरीज की असमय मौत हो गई।

वहीं, सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया। टाउन इंस्पेक्टर निखिल कुमार ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी पीड़ित लोगों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *