[ad_1]

उत्तरकाशी रामलीला मैदान में देव डोलियों के सानिध्य में माघ मेले का शुभारंभ करते गंगोत्री विधायक
विस्तार
                                
देव डोलियों के नृत्य के साथ माघ मेले (बाड़ाहाट का थौलू) का रंगारंग आगाज हुआ। बाड़ाहाट के आराध्य कंडार देवता की डोली व बाड़ागड्डी क्षेत्र के आराध्य हरि महाराज के ढोल की मौजूदगी में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर में गंगा मां के कलश और यमुना की छड़ी की अगुवाई में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित माघ मेले का शुभारंभ करते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि यह मेला हमारी आस्था के साथ लोक परंपराओं से जुड़ा हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि आने वाले समय में मेले को और भी भव्य रूप दिया जाएगा। मेले में उत्तरकाशी के अलावा टिहरी जिले के कई गांवों के लोग भी शामिल होते हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सरिता चौहान, भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत, जगमोहन रावत, रीता पंवार, शैलेंद्र कोहली, देशराज बिष्ट, शशि कुमाईं आदि मौजूद रहे।
Uttarkashi News: जन्मदिन पर प्रीति ने महिला को रक्त देकर दिया जीवन दान
[ad_2]
Source link