Bihar News: अलाव की आग से झुलसने से किसान की मौत; फसल को नीलगाय से बचाने के लिए कर रहा था रखवाली

[ad_1]

Vaishali: Farmer dies due to burn in bonfire; Was guarding crop to protect from Nilgai

मृतक किसान हरि पासवान
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


Bihar Hindi News: बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव में अलाव तापने के दौरान एक किसान की झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महनार थाना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव निवासी देऊ पासवान के 55 वर्षीय बेटे हरि पासवान के रूप में हुई है। मृतक हरि पासवान खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उसकी मौत हो जाने से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई गुरु चरण पासवान ने बताया कि खेत में लगी फसल को नीलगाय से बचाने के लिए हरि पासवान खेत में रहकर ही रखवाली करता था। उन्होंने कहा कि अलाव जला कर तापने के दौरान वह पूरी तरह से झुलस गए थे। किसी ने नहीं देखा, जब किसान खेत में काम करने गए तभी पता चला कि हादसा हुआ है। कोई देखने वाला नहीं था जिससे मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *