[ad_1]

घर में घुसा ट्रैक्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया में खिजरसराय थाना क्षेत्र के आइमा बाजार में सोमवार को बालू लदे ट्रैक्टर के घर में घुस जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 55 वर्षीय राजमणि देवी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गया की ओर से बालू लोड ट्रैक्टर तेज गति से आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक सवार को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर झोपड़ीनुमा घर में घुस गया। इस घटना में घर के बाहर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के समय महिला सड़क किनारे अपने घर के बाहर खड़ी थी।
परिजन घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया।
[ad_2]
Source link