Vaishali News: चोर को लोगों ने पकड़कर खंभे से बांधा, फिर की जमकर पिटाई, पुलिस से भी किया दुर्व्यवहार

[ad_1]

People caught the thief and tied him to a pillar

चोर को लोगों ने पकड़कर खंभे से बांधा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली मदारपुर मस्जिद के पास लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस जब भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाकर अपने साथ लाना चाही, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय गंगा ब्रिज थाने को दी गई।

मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस से भी लोगों ने दुर्व्यवहार किया। हालांकि भारी मशक्कत के बाद गंगा ब्रिज थाने की पुलिस युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर आई। युवक की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के फुलहरा निवासी राजेश मलिक के पुत्र सूरज मलिक के रूप में हुई है। 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दी जानकारी

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मदारपुर मस्जिद के पास चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने दुर्व्यवहार किया है। वीडियो के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *