Jaunpur: किसान की मौत मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम, पुलिस के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

[ad_1]

farmer death case people blocked road by placing dead body on demanding arrest of accused in jaunpur

jaunpur news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र के अदारी गांव में किसान की मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को शव बंधवा बाजार में सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रधान समेत चार परिजनों पर मारपीट व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए माने तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।  

यह है पूरा मामला

अदारी गांव में मंगलवार को किसान विसुन पाल (58) का पड़ोसी प्रधान चंद्रशेन गिरि से पाइप बिछाने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि झगड़े के दौरान प्रधान व उनके परिजनों ने किसान को धक्का मार दिया, जिससे वह गिरकर घायल हो गए। घायल की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार की शाम भी शव सड़क पर रखकर डेढ़ घंटे तक बंधवा बाजार जाम कर दिया था। अधिकारियों के समझाने व कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने तब जाकर आवागमन बहाल हुआ था। 

पुलिस ने विसुन पाल की पत्नी की तहरीर पर प्रधान चंद्रशेन गिरि, उनके भाई चंद्रभान गिरि, चंद्रशेखर गिरि, पिता रामआसरे गिरि पर मारपीट व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव पोस्टमार्टम से आने के बाद व मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 11.30 बजे फिर शव को सड़क पर रखकर बंधवा बाजार में जाम लगा दिया। 

सूचना मिलने पर मुंगराबादशहपुर, पंवारा, मीरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वास दिया। जिसके बाद आधे घंटे बाद जाम खुल सका। फिर ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए। 

क्या कहती है पुलिस

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मीरगंज देवानंद रजक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने पुन: बंधवा बाजार में चक्काजाम कर दिया। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद आवागमन बहाल कराया गया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *