[ad_1]

जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर, जहां दो बच्चों की हो गई मौत
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में दो शिशु की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना के अनुसार अहले सुबह विशिष्ट दत्तक संस्थान में रह रहे बच्चों में चार बच्चों की अचानक तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने दो शिशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो बच्चों को शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया है। मृत दो बच्चों के शव के पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
बच्चों की मौत के मामले को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की कॉर्डिनेटर सुनीता कुमारी और बाल संरक्षण पदाधिकारी गौतम कुमार के द्वारा मीडिया से छुपाने की कोशिश की जाती रही, लेकिन शाम तक बच्चों के मौत की सूचना अधिकारी और अन्य लोगों को मिली, जिसके बाद विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में मौजूद कॉर्डिनेटर सुनीता कुमारी से कारण पूछने पर उनके द्वारा मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार करते हुए दरवाजा बंद कर लिया गया। साथ ही कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। लोगों का कहना है कि दो शिशु की मौत और दो बच्चों का बीमार होना यह संस्थान की लापरवाही का नतीजा है। लोगों का आरोप है कि संभवतः भीषण ठंड में अच्छी तरह से देखभाल नहीं करने की वजह से बच्चे बीमार हुए और उनकी मौत हो गई।
डीएम ने कहा कार्रवाई जरुर होगी
इस मामले में भोजपुर डीएम राजकुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बच्चों की मौत की पुष्टि की गई। डीएम ने बताया कि दो नवजात बच्चों की मौत हुई है। उनके शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की जांच-पड़ताल की जायगी। उन्होंने कहा कि ज्यूडिसियल मजिस्ट्रेट के द्वारा पूरे मामले की जांच करायी जायगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति के लापरवाही से बच्चो की मौत हुई होगी तो कार्यवाई भी जरुर होगी।
[ad_2]
Source link