[ad_1]

लालू यादव और नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम हाउस पहुंचे। करीब 15 मिनट तक दोनों नेता सीएम हाउस में रहे थे। इसके बाद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव मुस्कुराते हुए सीएम हाउस से बाहर निकले। लालू और नीतीश के बीच क्या बातें हुई इसकी जानकारी तो नहीं दी गई। लेकिन, मुलाकात के पीछे का कारण डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जरूर बता दिया। हालांकि, जिस तरह लालू और तेजस्वी सीएम हाउस से मुस्कुराते हुए बाहर निकले, उससे कई अटकलों पर विराम लग गया। राजनीतिक पंडितों को कहना है कि राजद सुप्रीमो की मुस्कुराहट बता रही है कि महागठबंधन में सब कुछ “ऑल इज वेल” है। कहीं कोई नाराजगी अब नहीं रही।
जानिए, तेजस्वी यादव ने क्या कहा
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिय से बातचीत करते हुए कहा कि गठबंधन में सब सही है। अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल न दें। सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि काम को लेकर मुलाकात होती रहती है। बिहार में भाजपा का हारना तय है। इसमें कोई संदेह नहीं है। महागठबंधन में दरार के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीधे कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है। जब से महागठबंधन बना है तब से भाजपा बेचैन हो गई है। गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। हमारी सरकार मजबूती से चल रही, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारना तय है।
खबर अपडेट हो रही है…
[ad_2]
Source link