Amroha: कबूतरों ने पड़ोसियों में करवाया विवाद, बहस के बाद मारपीट… फायरिंग से गली में मचा गया हड़कंप

[ad_1]

Amroha: Pigeons caused dispute among neighbors, fight followed, case registered

यूपी पुलिस का वाहन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रजबपुर में छत पर पालतू कबूतर बैठने की आपत्ति जताने पर पड़ोसी ने किसान को लाठी-डंडों से पीट दिया, जान से मारने की नीयत से फायर भी झोंक दिया। जिसमें किसान बाल-बाल बच गया। किसान को बचाने आई बेटी को भी आरोपियों ने पीटा।

घटना में दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में दो लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यह घटना रजबपुर थानाक्षेत्र के अतरासी कलां गांव की है।

सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाले आस मोहम्मद अली ने आरोप है कि उनकी छत पर पड़ोस में रहने वाले कलुवा के पालतू कबूतर बैठ जाते हैं जो गंदगी करते हैं। शनिवार को वह अपने घर के बाहर रास्ते पर खड़े हुए थे।

तभी कलवा और निजामुद्दीन उर्फ मोना आए तो आस मोहम्मद ने उनसे आपत्ति जताई। इस बात से नाराज कलवा और निजामुद्दीन गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आस मोहम्मद को लाठी डंडों से पीटा। बचाव में आई आस मोहम्मद की बहन हिना के साथ भी मारपीट की।

घटना में हिना और आस मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी आरोपी कलुआ ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिसमें आस मोहम्मद बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की।

सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आस मोहम्मद की शिकायत पर कलवा और निजामुद्दीन उर्फ मोना के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *