[ad_1]

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जश्न मनाते श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जश्न और उत्सव का माहौल है। इसी सिलसिले में मुजफ्फरपुर से जश्न की अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें भगवान राम के उपासक जमकर के नाच गा रहे हैं और अपने प्रभु की भक्ति में लीन हैं। वहीं, कुछ श्रद्धालु इस दौरान भगवान शिव बनकर नाच गा रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। इस अवसर पर खूब पटाखे जलाए गए।
दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को बिहार का मुजफ्फरपुर भक्ति रस में डूबा दिखा। जहां लोगों और श्रद्धालुओं ने जमकर जश्न मनाया। मानो पूरा शहर भगवान राम की भक्ति में सराबोर हो गया है। इस दौरान भक्तों का खासा उत्साह भी देखने को मिला। इस अवसर पर श्रद्धालु राम भक्ति में लीन हो झूमकर नाचे।
श्रद्धालुओं ने बताया कि 500 वर्ष का इतिहास पूरा हो गया है। अब इससे बड़ा पल क्या होगा, जब भगवान राम अब तंबू से अपने घर में जा रहे हैं। यह पल बेहद ऐतिहासिक है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसको लेकर देश नहीं बल्कि दुनिया भर में उत्साह देखने को मिल रहा है। 1990 में कारसेवकों का राम मंदिर का सपना पूरा हो गया है। यह कोई आम दिन नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है। वहीं, इस दौरान भगवान राम के उपासक तथा अन्य श्रद्धालु नाचते और गाते हुए जश्न मनाते रहे। साथ ही एक-दूसरे को बधाई दी।
[ad_2]
Source link