[ad_1]

घायलों से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद संजय जायसवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के हाता गांव में बीती शाम दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग घायल हो गए। निजी नर्सिंग होम में सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, अब गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है। घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों से मिलने के लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डा. संजय जायसवाल पहुंचे, जहां सभी का हाल जान कर मोतिहारी एसपी से घटना के संबंध में बात की और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।
दीये बुझाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा जिला राममय हो गया था। आरोप है कि इसी दौरान सुगौली थाना क्षेत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार और अन्य घातक हथियारों से हमला कर कई लोगों को जख्मी कर दिया। इस हमले में दोनों पक्षों के तीन-तीन युवक घायल हो गए, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का सदर अस्पताल सहित अन्य जगह इलाज चल रहा है।
इस मामले को लेकर एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि गांव के ब्रह्म स्थान पर शाम के समय महिलाएं और बच्चियां दीपक जलाने गई थीं। उसी समय वहां मौजूद दूसरे पक्ष के कुछ लोग दीपक को फूंक मारकर बुझाते जा रहे थे, जिसे देख वहां मौजूद कुछ किशोर लड़कों ने ऐसा करने से मना किया। इसपर दीये बुझाने वाले युवकों ने अपने पास रखे तलवार और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। ग्रामीण महावीर सहनी ने बताया कि महिलाएं दीये जला रही थीं, जिन्हें दूसरे समुदाय के लोग बुझा दे रहे थे। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया।
भाजपा सांसद ने की दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई की मांग
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बेतिया सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल घायल किशोरों से मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सर्किट हाउस में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए कहा और आरोपी युवकों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी कहा।
‘जान-बूझकर दीयों को बुझाया गया’
इस दौरान सांसद ने पत्रकारों से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव में अष्टयाम हो रहा था। उस समय जान-बूझकर पहले वहां पर जल रहे दीयों को बुझाया गया। जब दीये बुझाने से मना किया तो तलवार और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इसके लिए पहले से साजिश रची गई थी। इसलिए छतों पर ईंट-पत्थर इकट्ठे करके रखे गए थे। उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय के लोग पूजा करने गए लोगों पर घातक हथियार से हमला करने के बाद छतों से ईंट-पत्थर बरसाने लगे, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। जबकि तीन-चार लड़कों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
‘जांच कर की जाएगी कार्रवाई’
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र के हाता गांव में कल शाम दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। मोटरसाइकिल से कुछ युवक जा रहे थे, तभी यह घटना घटी। दोनों पक्षों के तीन-तीन लोग घायल हुए हैं। किसी पक्ष से अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
[ad_2]
Source link