[ad_1]
Ram Bhakta on Mahindra Thar: अयोध्या राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इसके लिए 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित भव्य समारोह में करीब 3500 से अधिक संत-महात्माओं और 2500 से अधिक नामी-गिरामी हस्तियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद 23 जनवरी 2024 से अयोध्या श्रीराम मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. रामपथ और धर्मपथ पर रामभक्तों की कतारें लगी हुई हैं. पहले दिन 23 जनवरी को करीब 3 लाख से अधिक रामभक्त प्रभु श्रीराम का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे. सबसे बड़ी बात यह है कि अयोध्या पहुंचने वाले रामभक्त ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार से भर-भरकर जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए अयोध्या पहुंच रहे हैं और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर रहे हैं यूजर

सोशल मीडिया के प्रमुख मंच ट्विटर (अब एक्स) पर कई रामभक्त ऑफ-रोड एसयूवी की तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं. ट्विटर के एक यूजर प्रियांक व्यास राधे ने महिंद्रा थार एसयूवी के साथ में कई तस्वीरों को पोस्ट किया है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘हमारे महिंद्रा थार जीप में ऋषभदेव में ऐतिहासिक भव्य राम महोत्सव रैली.’ इसी प्रकार एक अन्य यूजर हिरेन सोनी ने भी ट्विटर पर महिंद्रा थार के साथ में अपनी तस्वीर को पोस्ट किया है. रामभक्तों में जब यह ऑफ-रोड एसयूवी पॉपुलर है, तो इसमें कुछ खास जरूर है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.
ऐतिहासिक भव्य राम महोत्सव रैली At ऋषभदेव in Our Mahindra Thar Jeep
जय श्री सीताराम जय श्री महावीर बजरंगबली हनुमानजी ⛳#rammandir #RamTemple #ramayana #अयोध्या #ayodhya #ramlala@followers Everyone @bhavhimanshu @instagram #ram #raily @highlight 1/3 pic.twitter.com/rV8ytOtm5W
— PRIYANK VYAS RADHEY (@RadheyPriyank) January 23, 2024
महिंद्रा थार की कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार के टॉप वेरिएंट एएक्स (ओ) हार्ड-टॉप डीजल एमटी 4डब्ल्यूडी की कीमत में करीब 34,699 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि इसके बेस वेरिएंट एंट्री-लेवल एलएक्स हार्ड-टॉप पेट्रोल एटी आरडब्ल्यूडी में 22,899 वृद्धि की गई है. इसी के साथ इसके बेस वेरिएंट एलएक्स हार्ड-टॉप पेट्रोल एटी आरडब्ल्यूडी वैरिएंट की कीमत बढ़कर 14 लाख रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट एलएक्स हार्ड-टॉप डीजल एटी 4डब्ल्यूडी की कीमत 7.20 लाख तक पहुंच गई है. ये सभी कीमतें भारत के एक्स-शोरूम की हैं. महिंद्रा थार छह कलर ऑप्शन के साथ आती है. इसमें एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे शामिल है.
महिंद्रा थार का इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा थार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें पहला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 150पीएस की पावर और 320एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसका दूसरा इंजन 2.2-लीटर डीजल है, जो 130पीएस की पावर और 300एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इन दोनों इंजनों के अलावा तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल है, जो 118पीएस की पावर और 300एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इन सभी तीनों इंजनों के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है. थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.
महिंद्रा थार के फीचर्स

महिंद्रा थार की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पेनल भी दिए गए हैं.
महिंद्रा थार के सेफ्टी फीचर्स

सवारियों की सुरक्षा के लिए महिंद्रा थार ऑफ-रोड एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से है. कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है.
[ad_2]
Source link