UPPCS Result: डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग के दौरान करते रहे प्रयास.. पवन बने एसडीएम, बेहतरीन जवाब दे पाई छठी रैंक

[ad_1]

सार

मुरादाबाद में डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग कर रहे पवन पटेल ने यूपीपीसीएस परीक्षा में 6वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। वर्ष 2017 तक बैंक ऑफ बड़ौदा में हेड कैशियर के तौर पर नियुक्त थे। उनके पिता किसान हैं। 

UPPCS Result: Kept making efforts during training of Deputy SP, Pawan became SDM

पवन पटेल
– फोटो : संवाद

विस्तार


चित्रकूट निवासी और पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग ले रहे पवन पटेल ने प्रदेश में 6वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पीसीएस की तैयारी बैंक ऑफ बड़ौदा में हेड कैशियर की नौकरी से त्यागपत्र देकर शुरू की थी। 

पवन पटेल ने बताया कि उन्हें पहली सफलता वर्ष 2022 में सफलता मिली थी। डिप्टी एसपी पद पर नियुक्ति से पहले प्री और मेंस दोनों ही परीक्षा हो चुकी थीं। दस दिन पहले साक्षात्कार हुआ था। उन्होंने कहा कि इस बार वैकल्पिक पेपर हट जाने की वजह से मुझे फायदा मिला।

पहली बार यह परीक्षा बिना वैकल्पिक पेपर के हुई थी। मैंने अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास किया था, क्योंकि मैंने सोच लिया था कि इस बार मनचाही रैंक नहीं मिलेगी तो मैं अब फिर परीक्षा नहीं दूंगा। एसडीएम बनना मेरा लक्ष्य था। इसके लिए मैंने निरंतर अभ्यास पर जोर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *