Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती बोलीं- सूची कैसे लीक हुई, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं

[ad_1]

Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की जानकारी लीक होने को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने पूछा कि सरकार को जनता को जवाब देने चाहिए कि कश्मीरी पंडितों की सूचनाएं कैसे लीक हुईं।

उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों के हाथ जानकारी लगने के बाद अब कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को धमकियां मिल रही हैं। उनकी सुरक्षा में सरकार पूरी तरह से विफल है। सरकार केवल उनका शोषण कर रही है और उनकी समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।

हाल ही में प्रधानमंत्री विकास पैकेज (पीएमडीपी) के तहत घाटी में काम कर रहे 56 कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सूची आतंकी संगठनों तक लीक कर दी गई है। इसमें उनके कार्यस्थलों के बारे में जानकारी है। आतंकी तंजीम लश्कर-ए-ताइबा के टीआरएफ ने इन कर्मचारियों को धमकी दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है।

इसे सुरक्षा में सेंध माना जा रहा है। क्योंकि आतंकियों को यह भली भांति पता है कि कौन कर्मचारी कहां तैनात है। पिछले दिनों इन कर्मचारियों की गोपनीय तरीके से तैनाती की गई थी। इसके बाद भी सूची सार्वजनिक हो गई। इस बीच पुलिस ने अपने जवानों के लिए नए सिरे से एसओपी जारी की है। इसमें कहा गया है कि छुट्टी के दौरान और ड्यूटी खत्म होने के बाद विशेष एहतियात बरते जाने की जरूरत है। 

विस्तार

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की जानकारी लीक होने को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने पूछा कि सरकार को जनता को जवाब देने चाहिए कि कश्मीरी पंडितों की सूचनाएं कैसे लीक हुईं।

उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों के हाथ जानकारी लगने के बाद अब कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को धमकियां मिल रही हैं। उनकी सुरक्षा में सरकार पूरी तरह से विफल है। सरकार केवल उनका शोषण कर रही है और उनकी समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।

हाल ही में प्रधानमंत्री विकास पैकेज (पीएमडीपी) के तहत घाटी में काम कर रहे 56 कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सूची आतंकी संगठनों तक लीक कर दी गई है। इसमें उनके कार्यस्थलों के बारे में जानकारी है। आतंकी तंजीम लश्कर-ए-ताइबा के टीआरएफ ने इन कर्मचारियों को धमकी दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है।

इसे सुरक्षा में सेंध माना जा रहा है। क्योंकि आतंकियों को यह भली भांति पता है कि कौन कर्मचारी कहां तैनात है। पिछले दिनों इन कर्मचारियों की गोपनीय तरीके से तैनाती की गई थी। इसके बाद भी सूची सार्वजनिक हो गई। इस बीच पुलिस ने अपने जवानों के लिए नए सिरे से एसओपी जारी की है। इसमें कहा गया है कि छुट्टी के दौरान और ड्यूटी खत्म होने के बाद विशेष एहतियात बरते जाने की जरूरत है। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *