17 साल बनाम 17 महीना : सीएम नीतीश ने पूछा- 2005 से पहले क्या होता था? लालू की पार्टी के सांसद ने दिया यह जवाब

[ad_1]

Bihar News: Nitish Kumar targets Lalu Yadav, Tejashwi Yadav; Manoj Jha replied; employment, job, caste census

लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार
– फोटो : self

विस्तार


बिहार में नई एनडीए सरकार बनने के बाद उठा सियासी तूफान जारी है। तेजस्वी यादव के 17 साल बनाम 17 माह के बयान को राजद ने मुद्दा बना दिया। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के करीबी और राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव 17 महीना उपमुख्यमंत्री रहे और चार लाख से अधिक नौकरियां दी। 17 वर्ष बनाम 17 महीने यह आप सब जानते हैं। बिहार का युवा चाहे किसी भी जाति का हो चाहे वह किसी भी धर्म का हो आज उसमें हताशा का माहौल है। पटना में बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। 

2005 से पहले के हालात को आपलोग भूल गए

मीडिया से सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप भूल गए कि 2005 से पहले कितने लोगों को रोजगार मिला था। आप भूल गए 2005 से पहले क्या हाल था। 2005 से पहले के हालात को आपलोग भूल गए? इनलोगों का राज जब था तो क्या होता था? शाम के वक्त घर से कोई निकलता था ? पहले यहां कोई विकास कार्य नहीं होता था जब हम आए तभी अच्छे और बड़े भवनों का निर्माण कार्य शुरू करवाया। लोगों को इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं की गईं। अच्छी सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कार्य शुरू हुआ। जब हम सांसद थे और केंद्र में मंत्री थे तब 12-12 घंटे अपने इलाके में घूमते थे लेकिन सड़कें खराब रहने के कारण पैदल चलना पड़ता था लेकिन अब यह स्थिति नहीं है। अब लोग गाड़ियों पर बैठकर सुविधापूर्वक आवागमन कर रहे हैं। हमलोगों ने गांवों में पक्की गली और नाली का निर्माण करवाया। सब काम मेरा करवाया हुआ है। कुछ लोगों को केवल पब्लिसिटी चाहिए। पहले कहीं कोई बहाली होती थी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *