Azamgarh: निर्माणाधीन विश्वविद्यालय में पेंटिंग का चर रहा था काम, अचानक करंट की चपेट में आकर मजदूर की गई जान

[ad_1]

labour died due to electric current in construction of university in azamgarh

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानागंज थाना क्षेत्र के आजमबांध में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय में 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर पेंटिग का कार्य कर रहा मजदूर झुलस गया। साथी मजदूर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

यह है पूरा मामला

गोंडा जिला से मजदूरों का एक दल ठेकेदार के माध्यम से निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालय आजमबांध थाना जहानागंज पर काम करने के लिए आया है। इस दल द्वारा पेंटिंग का काम किया जा रहा है। मजदूरों के इस दल में गोंडा जिले के कर्नेलगंज थाना अंतर्गत गौरा सिंघनापुर गांव निवासी सूरज (30) भी काम कर रहा था। 

शुक्रवार को वह लोहे की सीढ़ी लेकर कहीं जा रहा था, कि सीढ़ी विश्वविद्यालय परिसर में गुजरे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे सूरज गंभीर रुप से झुलस गया। साथी मजदूर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक एक पुत्री का पिता बताया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *