Aligarh: डीएम विशाख जी. ने बताईं अपनी प्राथमिकता, जनसमस्या-शिकायतों का होगा गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण

[ad_1]

Aligarh DM Visakh ji. expressed his priority

मीडिया से मुखातिब होते अलीगढ़ डीएम विशाख जी.
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ डीएम का चार्ज लेने के बाद पहले दिन विशाख जी. कलेक्ट्रेट में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने जनसमस्याओं, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण कराने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। जनपद की विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी हासिल की।

डीएम विशाख जी. ने पहले अपना परिचय दिया। उन्होंने बताया कि वह मूल रुप से केरल के जनपद इडुक्की के निवासी और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह कानपुर में जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव रह चुके हैं। हमीरपुर, भदोही, चित्रकूट के भी डीएम एवं वाराणसी व मेरठ में सीडीओ भी रहे हैं।

उन्होंने अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया कि जनसमस्याओं, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा। प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहित के विकास कार्यों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा कराएंगे। यदि कहीं अन्तर्विभागीय समन्वय की कमी महसूस होगी तो उसे दूर कराया जाएगा। 

    

उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश को संरक्षित कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराते हुए कैटल कैचर के माध्यम से गौ-संरक्षण का कार्य कराया जाएगा। किसानों से जुड़े मामलों का हरसंभव हल ढूंढा जाएगा। शहर में यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, जलभराव, यातायात के नियमों का पालन कराने, साफ-सफाई समेत अन्य मामलों पर भी काम किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *