विश्व वेटलैंड दिवस: 10 हजार प्रवासी पक्षियों से गुलजार घराना वेटलेंट, देखने वालों की लग रही भीड़

[ad_1]

World Wetland Day: Gharana Wetland buzzing with 10 thousand migratory birds

Gharana Wetland Rs Pura (File)
– फोटो : सुभाष

विस्तार


जिला जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर के सीमावर्ती गांव घराना में इन दिनों करीब 10 हजार प्रवासी पक्षी पहुंचे हैं। इनमें साइबेरियन क्रेन, रूडी स्लेक, यूरेशियन गैरइया प्रजातियां शामिल हैं। वन्य जीव संरक्षण विभाग द्वारा वेटलैंड को विकसित किए जाने के बाद से यहां पक्षियों को देखने के लिए इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए हैं। वेटलैंड के विकास के बाद से यहां आने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

गांव के बुजुर्ग चौ. समाराम का कहना है कि आजादी के पहले से यह घराना वेटलैंड है और प्रवासी पक्षी हर साल सर्दियों में यहां आते हैं। मार्च-अप्रैल तक यहां से चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पक्षियों के समूह अपना पूरा जीवन एक ही स्थान पर गुजारते हैं। सर्दी के मौसम में उनकी जरूरत का आहार नहीं मिलने पर वह ऐसे स्थान का चयन करते हैं जहां पर पहले भी आना-होता है।

बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता सहित आज कई कार्यक्रम

वन्य जीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घराना वेटलेंट पर आज विश्व वेटलैंड दिवस पर यहां कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वन्यजीव संरक्षण, पर्यटन विभाग सहित अन्य गैर सरकारी संस्थाएं अपना-अपना कार्यक्रम पेश करेंगी। इस मौके पर कई स्कूलों के बच्चे ड्राइंग के माध्यम से प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी लेंगे और प्रतियोगता में हिस्सा लेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *