[ad_1]

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
बिहार के जमुई सदर थाना क्षेत्र के नीम नवादा गांव में सोमवार की सुबह मामूली विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर उसकी एक आंख फोड़ दी। इस घटना में छह लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घायलों की पहचान नीम नवादा गांव निवासी अनूप मांझी, झूली मांझी, हीरा मांझी और बादल कुमार के रूप में हुई है। जबकि तेतरी देवी और एक अन्य मामूली रूप घायल हैं। बताया जा रहा है कि तेतरी देवी का एक बच्चे ने गांव के ही किशोरी महतो के खेत से गोभी को तोड़ लिया था। इससे नाराज किशोरी महतो, बाबूलाल महतो और अजीत महतो सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी, डंडे, कुदाल, कुल्हाड़ी और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि दबंगों ने झूली मांझी को पीट-पीट कर उसकी एक आंख फोड़ दी।
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link